Campus Boom.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर पटमदा के विभिन्न गांवों के बच्चों से सजी मिक्स जेंडर क्रिकेट टीम ने हस्तनिर्मित पेंटिंग्स बनाकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं भेजी है। भारतीय टीम को शुभकामनाएं देने के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों के गांवों-शहरों से निकलकर भारत के राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाली महिला खिलाड़ियों के संघर्षपूर्ण सफर पर भी चर्चा की गई, जिसे जानना गांव के बच्चों के लिए बेहद प्रेरक रहा। कार्यक्रम के बाद स्मृति मंधाना एकादश और मिताली राज एकादश के बीच मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्मृति मंधाना विश्व कप 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है, वही भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाया है।
पटमदा स्थित एसएस +2 विद्यालय ग्राउंड में टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट (5-5 ओवर्स) में स्मृति मंधाना एकादश बनाम मिताली राज एकादश के बीच खेले गए मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच में स्मृति मंधाना एकादश की कप्तान ज्योति दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना एकादश ने पहली पारी के निर्धारित पांच ओवर्स में मात्र एक विकेट खोकर 49 रन बनाए। वही मिताली राज एकादश ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर पहली पारी में 8 रनों की बढ़त बनाई। स्मृति एकादश ने अपने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 65 रन बनाते हुए मिताली एकादश को 58 रनों का लक्ष्य दिया। वही मिताली एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर्स में तीन विकेट खोकर मात्र 33 रन बना सकी। 25 रनों के अंतर से मुकाबला जीतने वाले स्मृति एकादश की कप्तान ज्योति दास ने बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार विश्व कप जीतने पर हम सभी बेहद खुश है, खिलाड़ियों के सम्मान में मिक्स जेंडर मैच खेलने का अनुभव बेहद ही रोमांचक रहा।
उपविजेता टीम मिताली राज एकादश की कप्तान रीमा पॉल ने बताया कि अक्सर हमें सुनने को मिलता है, कि लड़कियां यह नहीं कर सकती, वह नहीं कर सकती, लेकिन मिक्स जेंडर मैच में साथी बालक-बालिका खिलाड़ियों ने मिलकर जिस तरह एक दूसरे की मदद की, खेल का बेहतर माहौल बनाया, यह बेहद अच्छा है। मौके पर सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार, शिक्षिका डॉली डे, उपकप्तान काशीनाथ महतो, उपकप्तान करूणामयी सिंह व दोनों टीमों के साथी खिलाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
खेल के माध्यम से जेंडर समानता का सामाजिक संदेश देने की पहल झारखंड के पैडमैन के नाम से मशहूर सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार के द्वारा झारखंड में वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। जिसे 2019 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी सराहना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद देश विदेश में मिक्स जेंडर क्रिकेट को काफी लोकप्रियता मिली है। अभियान में शामिल होने के इच्छुक विद्यालय व गांव +91-9470381724 पर संपर्क कर सकते है।
संक्षिप्त स्कोर कार्ड :
मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच
*स्मृति मंधाना एकादश बनाम मिताली राज एकादश*
टॉस : स्मृति मंधाना XI ( बल्लेबाजी का निर्णय )
स्मृति मंधाना XI ( पहली पारी ) : 49/1
मिताली राज XI ( पहली पारी ) : 57/5
स्मृति मंधाना XI ( दूसरी पारी ) : 65/3
मिताली राज XI ( दूसरी पारी ) : 33/3
परिणाम : स्मृति मंधाना एकादश 25 रनों से विजयी
प्लेयर ऑफ द मैच : महादेव मंडल

