Campus Boom.
मदर्स डे के एक दिन पूर्व शनिवार को जमशेदपुर के बारीगोड़ा एसयूवी में मदर्स डे मनाया गया। इसमें कक्षा केजी से लेकर दशम तक बच्चों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों ने जहां मां की जीवन में महत्ता बताई तो बच्चों ने अपनी-अपनी मां के चित्र बनाकर उनका गुणगान किया। मदर्स डे पर केजी के
बच्चों ने कार्ड बनाया, वन का कलरिंग किया, टू-थ्री का स्पीच, फोर-फाइव के बच्चों ने मां का चित्र तो अष्टम से दशम तक के बच्चों ने मां की महत्ता व जीवन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
देश के लिए हमेशा खड़े रहे, अधिकार के साथ कर्तव्य को भी जानना जरूरी: कर्नल डॉ निशीथ
विद्यालय प्रभारी एके श्रीवास्तव ने मां को पहला गुरु बताते हुए उनकी पूजा करने की सीख दी। कहा कि मां के आंचल में जो सुख है वह कहीं नहीं है। जीवन में मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल सीसीए कमेटी की इंदू कुमारी, मीना पिंगुआ, सीमा, श्वेता आदि की सराहनीय भूमिका
रही।