Campus Boom.
झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में घोड़ाबांधा पहुंचकर दिवंगत यशस्वी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन से समस्त शिक्षा जगत मर्माहत तो है ही बड़े बेटे सोमेश सोरेन एवं उनके भाई रॉबिन सोरेन और रुपेश सोरेन से मिलकर ढाढस बंधाया. प्रतिनिधि मंडल ने सोमेश सोरेन को आश्वासन दिया कि विद्यालय संघ हमेशा उनके साथ स्तम्भ की भांति खड़ा रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद ताहिर हुसैन, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, शिव प्रकाश शर्मा, उदय शंकर पाठक इत्यादि शामिल थे ।