Campus Boom.
सावन में शिवभक्तों को राहत: दलमा जाने वाले श्रद्धालुओं से नहीं लिया जाएगा प्रवेश शुल्क, वन विभाग ने जारी किया निर्देश
सावन माह में भगवान शिव के दर्शन को लेकर दलमा वन क्षेत्र की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब पूरे सावन मास के दौरान दलमा जाने वाले शिवभक्तों से वन विभाग द्वारा कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं और सामाजिक कार्यकर्ता, संगठनों के विरोध के बाद लिया गया है। इस संबंध में दलमा क्षेत्र के डीएफओ शबा आलम अंसारी ने भी बयां जारी कर शुल्क पर रोक लगाने की बात कही है.
इस लिंक को क्लिक कर सुनिए डीएफओ ने क्या कुछ कहा है
https://www.facebook.com/share/v/16ZnnstGH5/
दरअसल, बीते कुछ वर्षों से दलमा वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं से वन विभाग शुल्क वसूलता आ रहा था। लेकिन सावन के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दलमा स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं। ऐसे में श्रद्धा से प्रेरित इन भक्तों से शुल्क लिया जाना कई संगठनों और स्थानीय लोगों को उचित नहीं लगा। इसके विरोध में लोगों ने आवाज उठाई और वन विभाग से इस नियम में छूट की मांग की। भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट कर शुल्क वसूली का विरोध किया था, जिसके समर्थन में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी विरोध दर्ज कराई थी. यही नहीं झामुमो के विद्यायक मंगल कालिंदी और प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने भी नाराजगी जताई थी. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने इसको लेकर झारखंड सरकार और वन विभाग से बातें की थी. जिसके बाद वन विभाग को शुल्क वसूली नहीं करने का निर्देश जारी किया गया.
दर्शन कीजिए ऐसे शिवालय का जहां शिवलिंग के साथ है संतों की समाधि, जिसकी छत साल दर साल बढ़ रही है
विरोध को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने एक नया निर्देश जारी कर साफ किया है कि सावन के पूरे महीने तक शिवभक्तों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर लिया गया है।
वन विभाग के इस फैसले का स्वागत किया गया है। स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है। अब शिवभक्त निःशुल्क और सहज रूप से दलमा पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे।