Campus Boom.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के निदेशक प्रो.(डॉ) गौतम सूत्रधर द्वारा आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के एनआईआरएफ रैंकिंग में प्राप्त उपलब्धि पर स्थानीय प्रेस प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों से विशेष वार्ता की गई। नेतृत्व ने सुधार के रोडमैप का विवरण प्रस्तुत किया।
जमशेदपुर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर को शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में 82वां स्थान प्राप्त हुआ है। संस्थान के नेतृत्व ने मीडिया के साथ बैठक कर इस उपलब्धि पर चर्चा की, सफलताओं का जश्न मनाया और संस्थागत प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक कदमों का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही एनआईटी जमशेदपुर ने 31 में से 17वां स्थान भी हासिल किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक उल्लेखनीय सुधार है।
प्रो. गौतम सुत्रधर ने फैकल्टी, शोधकर्ताओं, छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्र समुदाय को बधाई देते हुए कहा की “यह मान्यता हमारे फैकल्टी, कर्मचारियों, छात्रों और अलुमनी की निरंतर मेहनत का परिणाम है। साथ ही हमें आगे की यात्रा भी समझ में आती है। हम अनुसंधान को मजबूती देने, उद्योग सहभागिता बढ़ाने और छात्र सीखने के परिणामों में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि आने वाले वर्षों में रैंकिंग में और ऊपर जा सकें।”
प्रो. सतीश कुमार, NIRF नोडल ऑफिसर ने विस्तार से बताया। “हमारे फैकल्टी उच्च गुणवत्ता और प्रभाव वाले प्रकाशनों में सुधार कर रहे हैं, अंतःविषय परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं और अनुसंधान अनुदान प्राप्त कर रहे हैं। हम उद्योग–अकादमी इंटरैक्शन और उद्योग प्रायोजित परियोजनाओं पर अधिक जोर दे रहे हैं ताकि एक मजबूत अंतःविषयक शोध संस्कृति का विकास हो सके।”
रजिस्ट्रार कर्नल (डॉ.) निशिथ कुमार राय ने कहा कि “हम गुणवत्तापूर्ण शोध उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के प्रयास तीव्र करेंगे ताकि हमारे छात्रों और फैकल्टी के लिए अधिक अवसर सृजित हो सकें।”
मीडिया संवाद के मुख्य बिंदु
ताकतों की पहचान: संस्थान ने फैकल्टी की गुणवत्ता, शोध पहलों, उद्योग सहयोग और बेहतर प्लेसमेंट परिणामों जैसी ताकतों को रेखांकित किया।
सुधार के क्षेत्र: नेतृत्व ने शोध प्रभाव, उद्योग-समर्थित परियोजनाओं में वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विस्तार और छात्र सहायता प्रणालियों के सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता स्वीकार की।
आगे का रोडमैप: NIT जमशेदपुर ने अकादमिक उत्कृष्टता, शोध उत्पादन, इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग भागीदारी को बढ़ाने के लिए बहु-वर्षीय रोडमैप साझा किया ताकि भविष्य में रैंकिंग और सुधरे।
योजनाएँ एवं पहल (अल्पकालिक और दीर्घकालिक)
शोध संस्कृति को सुदृढ़ करना: उच्चप्रभाव वाले प्रकाशनों के लिए प्रोत्साहन देना, अंतःविषय परियोजनाओं का समर्थन करना और अनुदान प्राप्ति बढ़ाना।
उद्योग भागीदारी बढ़ाना: लक्षित सहयोग कार्यक्रम, उद्योगप्रायोजित रिसर्च चेयर और प्रायोजित परियोजनाएँ लॉन्च करना।
छात्र समर्थन: करियर सर्विसेज को मजबूत करना, इंटर्नशिप के अवसर बढ़ाना, उद्यमिता में मेंटरिंग प्रदान करना और सॉफ्टस्किल कार्यक्रम बढ़ाना।
अंतरराष्ट्रीयकरण: विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ MoU करना—छात्र एवं फैकल्टी एक्सचेंज, संयुक्त शोध और सहयोगी कार्यक्रमों के लिए।
अवसंरचना और प्रयोगशालाएँ: उन्नत शोध और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के समर्थन हेतु प्रयोगशालाओं, शोध सुविधाओं और डिजिटल लर्निंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण।
प्रेस के साथ वार्ता में संस्थान के उप कुलसचिव सह मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत भी उपस्थित रहे।