Campus Boom.
अखिल भारतीय इंटर एनआईटी खेल समागम का रंगारंग समापन समारोह एनआईटी जमशेदपुर की मेज़बानी में चल रहे अखिल भारतीय इंटर एनआईटी खेल समागम 2025-26 का तीसरा एवं अंतिम दिन काफी रोमांचक भरा रहा। फुट्सल (महिला फुटबॉल) वर्ग के फाइनल मैच में, एनआईटी, राउरकेला को 1-0 से पराजित करते हुए एनआईटी, कालीकट ने स्वर्ण पदक हासिल की। कड़ी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करते हुए एनआईटी, राउरकेला ने रजत पदक अपने नाम किया। फुट्सल (महिला फुटबॉल) वर्ग में कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में एनआईटी, तिरुचिरापल्ली ने एनआईटी, दिल्ली के विरुद्ध जीत हासिल की।
फुट्सल (महिला फुटबॉल) वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए एनआईटी तिरुचिरापल्ली की छात्रा दिपांशी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड एनआईटी, कालीकट की छात्रा क्रिस्टिना बेविन को दिया गया।
टेबल टैनिस (महिला) वर्ग के फाइनल मैच में शानदार खेल दिखाते हुए एनआईटी, तिरुचिरापल्ली ने एसवीएनआईटी, सूरत को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि एसवीएनआईटी, सूरत दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक हासिल किया। इसी वर्ग के कांस्य पदक मैच में एनआईटी जमशेदपुर ने एनआईटी जलंधर को मात देते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें श्री सौरभ तिवारी (अध्यक्ष, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने विजेताओं को सम्मानित किया।
अखिल भारतीय इंटर एनआईटी टूर्नामेंट 2025-26 के अंतिम विजेता इस प्रकार हैं
फुटसल (महिला)
विजेता – एनआईटी कालीकट
प्रथम उपविजेता – एनआईटी राउरकेला
द्वितीय उपविजेता – एनआईटी तिरुचिरापल्ली
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार – दीपांशी (एनआईटी तिरुचिरापल्ली)
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर – क्रिस्टीना बेविन (एनआईटी कालीकट)
फुटबॉल (पुरुष)
विजेता – एनआईटी कालीकट
प्रथम उपविजेता – एनआईटी रायपुर
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार – लाल रेमसंगा (एनआईटी मिजोरम)
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर – जसिल (एनआईटी कालीकट)
टेबल टेनिस (पुरुष)
विजेता – एनआईटी सूरतकल
प्रथम उपविजेता – एनआईटी सूरत
द्वितीय उपविजेता – एनआईटी जालंधर
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – दिलीप जी (एनआईटी सूरतकल)
टेबल टेनिस (महिला)
विजेता – एनआईटी तिरुचिरापल्ली
प्रथम उपविजेता – एसवीएनआईटी सूरत
द्वितीय उपविजेता – एनआईटी जमशेदपुर
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – वाई सुरूथी (एनआईटी तिरुचिरापल्ली)।