Campus Boom.
टाटा स्टील न्यू बार मिल (NBM) ने दक्षिण क्षेत्र के लिए कवर वैन डिस्पैच शुरू किया। इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के दक्षिण क्षेत्र के लिए कई BRN और BFNS वैगनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वैगनों का संचालन विशिष्ट अतिथियों भास्कर और राजा जैन (दक्षिण के प्रमुख वितरकों का प्रतिनिधित्व करते हुए) के साथ-साथ विनीत शाह (मैन्युफैक्चरिंग प्रमुख – लॉन्ग प्रोडक्ट्स), रमेश शंकर (प्रमुख NBM, MM), पंकज कुमार (प्रमुख WRM), एच हरिहरन (प्रमुख सेल्स, टाटा स्टीलिंग दक्षिण) की उपस्थिति में बड़ी ही धूमधाम से किया गया।
भास्कर और राजा जैन ने अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा कि कवर वैन डिस्पैच की पहल से विभाग को धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने बताया कि इससे सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और परिवहन के दौरान टाटा स्टील की साख व गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की गिरावट को रोका जा सकेगा। साथ ही ग्राहकों को विश्वसनीय एवं सुरक्षित आपूर्ति प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस कदम से बिक्री में 10 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है।
विनीत शाह ने दक्षिणी टीम की सराहना की, जिन्होंने न केवल संयंत्र के अंदर, बल्कि उसके बाद भी उत्पादन को दोगुना कर दिया। उन्होंने कहा कि नई पहलों का उद्देश्य ग्राहक तक सुरक्षित और समय पर सामग्री पहुँचाना है ताकि ग्राहकों को उच्च स्तरीय लाभ मिल सके।
ग्राहकों को विभाग से संबंधित नई प्रणाली दिखाई गई, जिसमें प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया। इस नई व्यवस्था से सामग्री की किसी भी प्रकार की चोरी या क्षति की संभावना नहीं रहेगी, जिससे ग्राहकों की संतुष्टि और बढ़ेगी।
कार्यक्रम का समापन न्यू बार मिल के 20 वर्ष और टाटा टिस्कॉन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण समारोह के साथ हुआ।