Campus Boom.
देश में बढ़ती अकाल मृत्यु दर को कम करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा संचालित टीम ने सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझिया का दौरा किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक आदित्य करण एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रों के साथ मिलकर टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वीडियो क्लिप के माध्यम से दी गई जानकारी
कार्यक्रम में छात्रों को आकाशीय बिजली (वज्रपात) के खतरे और उससे बचाव के उपायों पर एक वीडियो क्लिप दिखाया गया। इसके बाद विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया।
– मौसम खराब होने पर पेड़ के नीचे आश्रय न लें।
– खुले में शौच न करें, इससे बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है।
– धातु के पात्रों और उपकरणों का उपयोग न करें।
– बिजली कड़कने पर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तुरंत बंद कर दें और मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
प्रश्नोत्तरी और प्रोत्साहन
टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम के अंत में छात्रों से सवाल पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को बैच देकर प्रोत्साहित किया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्होंने सीखे गए ज्ञान को जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया।
विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार की देखरेख में हुआ, जिसमें अध्यापकों और छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं से बचने के प्रति जागरूक करना और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक तापस रंजन महापात्र, भूपेंद चंद्र पात्र, संदीप कुमार अधिकारी, बिथिका प्रधान, मोहम्मद बरकत अली, राकेश कुमार, लक्ष्मी कांत सिंह आदि उपस्थित थे।