Campus Boom.
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत होने और उनके स्वस्थ होने तक उनके मंत्रालय के विभागों का बंटवारा (बंटवारा) दो मंत्री के बीच कर दिया गया है. रामदास सोरेन के प्रारम्भिक शिक्षा मंत्रालय को उच्च शिक्षा मंत्री सुदीप कुमार के हवाले कर दिया गया है. वहीं निबंधन विभाग की जिम्मेदारी मंत्री दीपक बरवा को दी गई है. क्योंकि मालूम हो कि झारखंड विधानसभा के तृतीय सत्र ( मानसून सत्र) चल रहा है ऐसे में विधानसभा में विभिन्न विभागों से संबंधित सवाल जवाब आ सकते हैं ऐसे में रामदास सोरेन के विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए इन दोनों मंत्री को जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से एक अधिसूचना जारी की गई है.

मालूम हो कि 2 अगस्त कि अहले सुबह 4:30 बजे मंत्री रामदास सोरेन अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम में गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई. प्रारंभिक इलाज के लिए स्थानीय टाटा मोटर्स अस्पताल में ले जाया गया लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेजा है. अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रामदास सोरेन डॉक्टरों की देखरेख में है और वर्तमान में उनकी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है और वे लाइफ सपोर्ट पर अभी है.