Campus Boom.
श्री श्री सोमनाथ दुर्गा एवं काली पूजा समिति की एक बैठक सोमनाथ अपार्टमेंट जुगसलाई में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा धूमधाम से करने पर निर्णय लिया गया. साथ ही अगल-बगल की सोसाइटी के साथ संबंध स्थापित कर सभी सोसाइटियों का सहयोग लेने पर भी सहमति जताई गई. बैठक में भूमि पूजन शुक्रवार 5 सितंबर को सुबह 8:00 बजे का समय निश्चित किया गया है.
बैठक की अध्यक्षता संरक्षक बड़ेलाल दुबे ने की. साथ में सुदीप नन्दी, शुभंकर चटर्जी के साथ अध्यक्ष दीपक दुबे, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, राजन दुबे, सचिव मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष राजीव दुबे, छोटे लाल दुबे, संजय मनका, उत्तम साहू, विमल पॉल, जीएस सिन्हा, नूपुर मलिक, संतोष दुबे, एन रामा राव, मनोज कुमार मंडल, सुजय कर, हेमंत राव, राम कृष्ण कुइला, राहुल सिंह, रवि अरोड़ा, श्रवण सोनकर सहित अलग-अलग सोसाइटियों के कई सम्मानित बुद्धिजीवी उपस्थित थे।