Campus Boom.
भगवान चित्रगुप्त लेखा-जोखा और कर्म आधारित देवता है, जो जैसा कर्म करता है भगवान चित्रगुप्त उसको वैसा ही फल देते हैं. मैंने कोई न कोई अच्छा कर्म किया होगा जो भगवान चित्रगुप्त के आशीर्वाद से आज आप सभी के बीच एक विधायक के तौर पर मौजूद हूं. यह बातें जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सबूज कल्याण संघ में चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहीं थी. उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के वंशजों को समाज में शिक्षित और बुद्धिजीवी वर्ग की श्रेणी में रखा गया है. समाज चित्रांश परिवार से हमेशा दिशा दिखाने की अपेक्षा रखता है. मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के हेड डॉक्टर संजय कुमार ने भी समारोह को संबोधित किए. समिति के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव (पत्रकार) ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए हर वर्ष इसी तरह एक साथ एकजुट होकर पूजा करने की बात कही. सांस्कृतिक संध्या का साथ-साथ बिरादरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें चित्रांश परिवार के सैकड़ो लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जमशेदपुर आई अस्पताल के सचिव डॉ एसपी जखनवाल, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, समिति के चेयरमैन महेश शरण, समिति की संरक्षक सह पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष कल्याणी शरण, जदयू के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव, टाटा पावर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, झामुमो नेता सह समिति के संरक्षक प्रकाश सहाय, मिथिलेश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव, प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के महासचिव विकास श्रीवास्तव और अन्य अतिथि मौजूद रहे.
मोती एक माला में हो तू ही भगवान को चढ़ सकता है, वरना कोई मोल नहीं: विधायक
विधायक पूर्णिमा साहू ने समाज के बिखराव को लेकर भी अपनी बातों को स्पष्ट तौर पर रखा. उन्होंने कहा कि कोई भी संगठित समाज ही एक शक्ति बन सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक मोती का कोई मोल नहीं, अगर हर मोती एक माला में पिरोया जाए तो ही भगवान के चढ़ाया जा सकता है, अन्यथा उसका कोई मोल नहीं. उसी तरह समाज को अलग-अलग बांट देने से उसका कोई महत्व नहीं रह जाएगा.
समाज के वृद्धजनों का किया सम्मान :
चित्रगुप्त पूजा समिति टेल्को की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान समाज की वृद्धिजनों का सम्मान किया गया. मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू ने मौजूद सभी ब्रिज जनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया. वही समिति की ओर से समाज में बेहतर कार्य करने वाले चित्रांशों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजीव शरण ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, महामंत्री राजीव शरण, कोषाध्यक्ष संजय दास, पंकज सिंहा, दीपक श्रीवास्तव, निलरंजन श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अंकित शरण, रितेश शरण, आर्यन, अर्णव, सुजीता शरण, हेमलता शरण, मीणा सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे.



