Campus Boom.
विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के अवसर पर शहर की समाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से आज बुधवार को टेल्को स्थित गुलमोहर हाई स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200छात्र छात्राओं सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी, टाटा मोटर्स के एडमिन हेड वी एन सिंह, काउंसलर चंदेश्वर खाँ, टाटा मोटर्स अस्पताल से मनोवैज्ञानिक डॉ डिम्पल मैडम, मुस्कान के संरक्षक पप्पू सिंह, गुलमोहर स्कूल के चेयरमैन गुलाम मंडल, गुलमोहर हाई स्कूल की प्रचार्या प्रीति सिन्हा, हिलटॉप स्कूल की प्रचार्या उमा तिवारी, गुलमोहर की उप प्रचार्या अर्चना श्रीवास्तवा ने मिल कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
जीवन अनमोल है, जीना सीखे, किसी से तुलनात्मक बाते नही करनी चाहिए, जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर चलना चाहिए।
सुनील तिवारी, प्लांट हेड, टाटा मोटर्स।
वहीं, काउंसलर चंदेश्वर खा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुस्कान आपके चेहरे पर खिलती रहे इसके लिए आपको पढाई के साथ आज्ञाकारी होना जरूरी है।
टाटा मोटर्स अस्पताल की मनोवैज्ञानिक डॉ डिम्पल मैडम ने मोबाइल गेम के फायदे एवं नुकसान के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी देकर मोबाइल से कैसे छुटकारा पा सकते है उसके उपाय बताई। तनाव कम करने के लिए मुस्कान संस्था का 24 घंटे हेल्पलाइन नम्बर-8092867918, निःशुल्क काउंसलिंग(गोपनीय) किया जाता है।
मुस्कान द्वारा वर्ष 2013 से स्कूल कॉलेजों में निःशुल्क काउंसलिंग किया जा रहा है। जिसका लाभ छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ कर्मचारियों को मिलता है, जीवन मे तनाव होना जरूरी है मगर उतना ही जितना चाय में चीनी जरूरी है, चीनी ज्यादा होने से चाय खराब हो जाता है।
बिजेंद्र कुमार, महासचिव, मुस्कान
इस अवसर पर मुस्कान के संरक्षक पप्पू सिंह, महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, राज कुमार सिंह, दुलाल चंद पति, संजय प्रसाद, राजेश पांडेय, राजेश राय, धनंजय कुमार, योगेश पांडेय, अंकित सिंह आदि उपस्थित थें।