Campus Boom.
एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह, जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल (पु./म.) टूर्नामेंट – 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि सीओ हॉकी टाटा स्टील के हेमन्त गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, खेल प्रभारी प्रो अरविंद पंडित, जेआरडी टाटा कंपलेक्स के स्पोर्ट्स मैनेजर डॉ हसन इमाम मल्लिक, विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ आरके चौधरी, विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ प्रभात कुमार, टाकू के महासचिव डॉ एके रवानी, घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि आज के युवा अगर शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं, तो वे एक संतुलित और सक्षम नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। हार-जीत तो इस यात्रा का एक हिस्सा है, लेकिन जो कुछ आप खेल मैदान से सीखते हैं, वह पूरी ज़िंदगी आपके साथ रहता है। खेल के समापन पर उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। साथ ही ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
मुख्य अतिथि हेमंत गुप्ता ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों को खेलों के महत्व को समझाते हुए कहा कि जीवन एक खेल की तरह है, जहां जीत और हार से अधिक महत्वपूर्ण होता है प्रयास और समर्पण। वॉलीबॉल जैसे खेल न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करते हैं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन, समय प्रबंधन और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों को भी विकसित करते हैं।
उन्होंने एलबीएसएम कॉलेज एवं कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के सीडीसी डॉ आर के चौधरी ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। केवल पुस्तकीय ज्ञान से नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से भी हम जीवन के बड़े पाठ सीखते हैं। टीम भावना, अनुशासन, समय का प्रबंधन और संघर्ष करने की शक्ति – ये सब एक खिलाड़ी के मूल मूल्य बनते हैं। उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय हमेशा से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देता आया है और आने वाले वर्षों में भी हम खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं एवं अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं।
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से हमारे छात्र-छात्राओं को एक ऐसा मंच मिला है जहाँ वे न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास भी कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि जो अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं वर्तमान वॉलीबॉल कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे यह देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कोल्हान विश्वविद्यालय में खेलों को जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ बढ़ावा दिया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है।
उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि
एक खिलाड़ी का जीवन केवल मैदान पर खेलने तक सीमित नहीं होता — यह जीवन भर की एक यात्रा है, जिसमें अनुशासन, संघर्ष, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास की परीक्षा होती है। वॉलीबॉल ने मुझे न केवल देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया, बल्कि जीवन जीने का सलीका भी सिखाया। मैं आप सभी युवा खिलाड़ियों से कहना चाहता हूँ — खेल को केवल एक प्रतियोगिता न समझें, यह आपके चरित्र निर्माण का साधन है। चाहे आप विजेता बनें या नहीं, लेकिन मैदान से जो अनुभव और मूल्य आप लेकर जाएंगे, वही आपको ज़िंदगी की असली ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।
महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रो. अरविन्द पंडित ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि एल.बी.एस.एम. कॉलेज को कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल (पुरुष/महिला) टूर्नामेंट – 2025 की मेज़बानी करने का अवसर मिला। आगे उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक व्यायाम या प्रतियोगिता का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, एकता, समर्पण और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। जब युवा खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, तो वे हार या जीत से ज़्यादा सीखते हैं — वे टीमवर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास का अनुभव करते हैं। अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों, कोचों और अधिकारियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। अंत में उन्होंने आयोजन समिति, स्वयंसेवकों और महाविद्यालय प्रशासन को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
टूर्नामेंट में एलबीएसएम कॉलेज,जमशेदपुर के अलावे कोऑपरेटिव कॉलेज,जमशेदपुर, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज फॉर विमेंस, मिस केएमपीएम जमशेदपुर के पु./म. दोनों ही टीमों ने भाग लिया।
महिला वर्ग में जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं करीम सिटी कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
पुरुष वर्ग में जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज की टीम ने उत्कृष्ट समन्वय और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता जीतकर विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि करीम सिटी कॉलेज की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन समारोह आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृपाल सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। कृपाल सिंह ने सभी प्रतिभागी टीमों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बधाई दी।
टूर्नामेंट में मुख्य रूप से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमर सिंह, ए. बी. एम. कॉलेज जमशेदपुर के डॉ. विजय कुमार पीयूष, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद रेयाज, जी. एस. सी. डब्ल्यू. कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर वीणा प्रियदर्शनी, डॉ. विनय कुमार गुप्ता,डॉ. मौसमी पॉल, प्रो. संतोष राम, प्रो. पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ विजय प्रकाश, प्रो. रितु, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव, ,डॉक्टर संचिता भूई सेन,डॉ. स्वीकृति,डॉ. रानी, डॉ. प्रशांत, प्रमिला किस्कू , डॉ. के. के. कमलेंदु, , डॉ . फिरोज इब्राहिमी, कॉलेज स्टॉफ विनय कुमार, राजेश कुमार और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।