Campus Boom.
जमशेदपुर के टेल्को की रहने वाली अंकिता कुमारी ने जेपीएससी 2023 परीक्षा में 30वें रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है. जेपीएससी परीक्षा में उनका यह पहला प्रयास था और पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता प्राप्त की हैं. अंकित की स्कूलिंग विद्या भारती चिन्मया स्कूल टेल्को से 2007 में की है, जबकि एनएनआईटी बिष्टुपुर से बीएससी आईटी की पढ़ाई 2012 में पूरा की है. अंकिता की सफलता से न केवल पूरे शहर में खुशी है. अंकिता का चयन प्रशासनिक सेवा के लिया हुआ है. अंकिता के पति कन्हैया कुमार टाटा मोटर्स में सीनिर मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
भाजपा नेता अंकित की बड़ी बहन है अंकिता
अंकिता का बचपन टेल्को के खड़ंगाझाड़ में बीता है वहीं रह कर उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की है. अंकित भाजपा नेता अंकित आनंद की बड़ी बहन है. वर्तमान में अंकिता अपने ससुराल क्वार्टर संख्या N-107/2, प्लाज़ा पोस्ट ऑफिस ग्राउंड के निकट, टेल्को, जमशेदपुर में रह रही है.
अंकिता का होगा नागरिक अभिनंदन
भाजपा नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार अंकिता कुमारी की सफलता को लेकर उनका अभिनंदन करने की घोषणा की है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं अन्य द्वारा आज दोपहर 1:30 बजे अंकिता कुमारी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।