कमियों और खामियों से हुई अवगत, जल्द निजात का दिया आश्वासन
Campus Boom.
कोल्हन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता शनिवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की निरीक्षण पर पहुंची. इस दौरान कालेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह और अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. कुलपति कॉलेज के विभिन्न भवन और डिपार्टमेंट का निरीक्षण की. कुलपति मुख्य भवन, पीजी ब्लॉक, बहुद्देशीय भवन, लाइब्रेरी, साइंन्स ब्लॉक, कैंटीन का मुख्य रूप से निरीक्षण की.
कॉलेज लाइब्रेरी को देखने के बाद कुलपति ने कहा कि पूरे कोल्हान में इससे अच्छी व्यवस्था वाला लाइब्रेरी नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे सुपर लाइब्रेरी बनाने की दिशा में पहल की जाएगी. वहीं प्राचार्य डॉ अमर सिंह की मांग पर बहुद्देशीय भवन को भी और बेहतर और सुविधापूर्ण बनाने की बात कुलपति ने कही है.
कुलपति इस दौरान कॉलेज में व्याप्त कमियों से भी अवगत हुई और तत्काल समस्याओं के निजात के लिए पहल करने का आश्वासन दी. विभिन्न भवनों के जीर्णोद्धार किया जाएगा. कुलपति कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों से काफी प्रभावित हुई.