- पढ़ाई को लेकर कभी टाइम टेबल नहीं बनाई, जब समय मिला बस पढ़ाई की
- न कोई ट्यूशन न कोई सोशल साइट का सहारा, सेल्फ स्टडी से सफलता का लहराया झंडा
जमशेदपुर टेल्को के लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा अनुष्या सिंह ने ISC 12वीं की परीक्षा में बायो साइंस में 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. अनुष्या 10वीं में भी 99 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी थीं और अब 12वीं में भी अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे शहर का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने इंग्लिश और फिजिक्स में 100 में से 100 अंक, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 99 और कंप्यूटर साइंस में 98 अंक प्राप्त किए हैं.
ICSE Result: 10वीं में जमशेदपुर की सांभवी बगैर ट्यूशन के शत प्रतिशत अंक लाकर बनी नेशनल टॉपर
अनुष्या के पिता जयप्रकाश सिंह टाटा कमिंस में कार्यरत हैं और माता निशा सिन्हा एक गृहिणी हैं. अनुष्या ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके माता-पिता और स्कूल शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा है. खास बात यह है कि उन्होंने कभी भी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया, यहां तक कि यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी उपयोग नहीं किया. वे पूरी तरह से स्कूल की पढ़ाई और सेल्फ स्टडी पर निर्भर रहीं.
देश सेवा का जज़्बा, न्यूरोसर्जन बनने का सपना
अनुष्या सिर्फ एक मेधावी छात्रा ही नहीं, बल्कि देशसेवा की भावना से ओतप्रोत एक सच्ची देशभक्त भी हैं. उन्होंने बताया कि वे टेल्को इलाके में रहती हैं और उनके घर के आसपास कई अस्पताल हैं. उन्होंने अकसर यह सुना कि न्यूरो से जुड़ी बीमारियों के लिए सही इलाज नहीं मिल पाता है क्योंकि देश में अच्छे न्यूरोसर्जन की भारी कमी है. यह बात उनके दिल को छू गई और तभी उन्होंने संकल्प लिया कि वे एक दिन न्यूरोसर्जन बनेंगी. उन्होंने बताया कि न्यूरो के क्षेत्र में कई तरह के रिसर्च होने की जरूरत है. वे आगे इस क्षेत्र में रिसर्च भी करना चाहती हैं, ताकि इलाज को बेहतर और सुलभ संभव किया जा सके.
https://www.facebook.com/share/v/1AN8Xttv5W/
अनुष्य नीट की तैयारी कर रही है. उनका सपना एम्स दिल्ली में पढ़ाई करने का है और भविष्य में एक कुशल न्यूरोसर्जन बनना है. अनुष्या का कहना है, “मेरे लिए डॉक्टर बनना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि देश सेवा का माध्यम है. अनुष्या का मानना है कि अगर मन में सच्ची लगन और ईमानदारी हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता. उन्होंने युवाओं से कहा कि आत्मविश्वास और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है.