Campus Boom.
अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के द्वारा झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पर शिक्षकों का एक शिष्ट मंडल की मुलाकात हुई। शिष्ट मंडल ने शिक्षा मंत्री से राज्यपाल द्वारा नई शिक्षा नीति के कारण इंटरमीडिएट की पढ़ाई अंगीभूत महाविद्यालय में बंद करने के आदेश से उत्पन्न हुई समस्या की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि 2009 से लगातार सभी शिक्षक अल्प वेतन में सरकार की सेवा कर रहे हैं लेकिन अचानक इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने से सभी के समक्ष बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा है परिवार का भरण पोषण इत्यादि की समस्या उत्पन्न हो गई है.
स्थायी समाधान की रखी मांग
इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को घेरा, छात्राओं का रुख देख भड़के रामदास सोरेन
शिक्षकों ने मंत्री से समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग रखी. जिससे बेरोजगारी दूर हो सके. मंत्री ने शिष्ट मंडल को पूरी तरह भरोसा और विश्वास दिलाया कि झारखंड सरकार समस्या के प्रति काफी गंभीर और संवेदनशील है. सरकार जल्द इंटरमीडिएट के समस्या को सुलझाने में लगी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड का कोई भी शिक्षक और कर्मचारी बेरोजगार नहीं होगा। इस पर झारखंड के मुख्यमंत्री की भी सहमति है।
समायोजन पर चल रहा है काम: शिक्षा मंत्री
इंटरमीडिएट शिक्षक और कर्मियों के समायोजन पर सरकार काम कर रही है। इसलिए किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. झारखंड सरकार किसी भी शिक्षक और कर्मियों को बेरोजगार होने नहीं देगी। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व झारखंड अंगीभूत इंटर महाविद्यालय शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अनिमेष बक्शी, मोहम्मद मसूद, उपेंद्र राणा, सुमन राय,लक्ष्मी हेंब्रम, विमला कुमारी, संध्या सिंह, प्रीति कुमारी, ज्योति प्रभा, लुसी रानी मिश्रा, ऋषिता राय, पूजा गुप्ता, नीतू बाला सिंह, अजय कुमार दीप, प्रीति पांडे ,कमर निगार, वंदना कुमारी ,डॉ रश्मि रानी, तजिंद्र कौर, अफसाना परवीन,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।