Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के हिंदी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्री- प्राइमरी तथा प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा हास्यप्रद कविता एवं समूह कविता पाठ कर हिंदी के प्रति अपने प्रेम और अपनी समझ को प्रस्तुत किया।
इस समारोह के माध्यम से बच्चों में भाषाई विशेष कर हिंदी की समझ और उसके महत्व की बताना था। विद्यार्थियों को मोके पर शिक्षकों द्वारा देश में हिंदी के योगदान की जानकारी भी साझा की गई।
प्रधानाचार्य अवधेश सिंह ने अपना संदेश साझा करते हुए कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की आत्मा है। यह हमें आपस में जोड़ती है एवं हमारी भावनाओं को सहज रूप से व्यक्त करती है। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार से विद्यालय में हिंदी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न कक्षा के बच्चें अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करेंगे।