Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में बड़े हर्षौल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष कुंतल रॉय ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हेड फाइनेंस टाटा मोटर्स शतीश कदम, विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह आदि उपस्थित थे। विद्यालय के सभी निलयों के परेड संचालकों ने अतिथिगणों को सलामी देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।
झंडोत्तोलन के बाद सभी निलयों की परेड-टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि कुंतल रॉय ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाज के सभी वर्ग एवं मिडिया बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय ने निरंतर रूप से शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है एवं भविष्य में भी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तत्पर है।
प्रेस क्लब के मेंबर और पारिवारिक सदस्यों को मिलेगी मेडिकल सुविधा: अध्यक्ष संजीव भारद्वाज
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया तथा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ओजस्वी भाषण एवं देशभक्ति-गीतों तथा नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसका सभी दर्शकों ने आनंद लिया और खूब प्रशंसा की। मिष्टान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।