Campus Boom.
आदर्श सेवा संस्थान, जमशेदपुर ,रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन, घाटशिला तथा इंडियन यूथ काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों एवं युवाओं का परस्पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल बुलेवर्ड, बिस्टुपुर में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ बच्चों एवं युवाओं के आपसी संवाद के माध्यम से बाल सुरक्षा को समझना तथा उसे स्थापित करने में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर कार्य्रक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका उपस्थित रहे। साथ कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, बाल कल्याण समिति के सदस्य पवन कुमार तथा शहर के समाजसेवी एवं पर्यावरणविद रोनी डीकोस्टा भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को पौधा, मोमेंटो और शॉल देकर उनका स्वागत और अभिवादन किया गया। इसके बाद इंडियन यूथ काउंसिल के समन्वयक कौशिक दास ने IYC के द्वारा संचालित कार्यो को सभी के साथ साझा कियाI इसके उपरांत IYC के सदस्य कोमल कुमारी एवं पूजा कुमारी के द्वारा अपील को पढ़कर सुनाया गया एवं बाल सगठन के सदस्यों के साथ मिलकर आयोग के सदस्य को अपील सौंपा गयाI अपील के माध्यम से ज़िले में बालिका गृह नहीं होने के कारण हो रहे असुविधा एवं बच्चो के लिए चलाये जा रहे सरकारी योजनाओ में अनियमितता पर ध्यान आकृष्ट कराया गया I
वहीं बच्चों ने सीधे संवाद के माध्यम से बाल अधिकार तथा उसके चुनौतियों के कई पहलुओ पर चर्चा किया जैसे- 12वीं तक की नि:शुल्क शिक्षा, नशे का बढ़ता प्रभाव, जाति प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही समस्या प्रमुख मुद्दे रहेI कार्यक्रम का संचालन आदर्श सेवा संस्थान की लक्खी दास ने किया. इस अवसर संस्थान से पूर्बी घोष, संयुक्ता चौधरी, रबिन्द्रनाथ चौबे, चन्दन जायसवाल एवं रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन से तपन कुमार और कौशिक अन्य उपस्थित थे.