Campus Boom.
आईडी बैडमिंटन टूर्नामेंट का हाल ही में सफल समापन हुआ। यह प्रतियोगिता मोहन अहूजा स्टेडियम, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई, जिसमें कुल 198 प्रतिभागियों ने चार रोचक श्रेणियों — पुरुष टीम इवेंट, महिला टीम इवेंट, पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स — में हिस्सा लिया। टीम इवेंट में 136 और सिंगल्स इवेंट में 62 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
परिणाम
महिला टीम इवेंट:
विजेता: एनआईएनएल
उपविजेता: वेस्ट बोकारो
तीसरा स्थान: शेयर्ड सर्विसेज
पुरुष टीम इवेंट:
विजेता: टीएसजे ऑपरेशंस
उपविजेता: जनरल ऑफिस
तीसरा स्थान: टीएसएम
महिला सिंगल्स:
विजेता: अनन्या तिग्गा (एनआईएनएल)
उपविजेता: दीपा (वेस्ट बोकारो)
तीसरा स्थान: डी. लिखिता
पुरुष सिंगल्स:
विजेता: सयान हाजरा (शेयर्ड सर्विसेज)
उपविजेता: आलोक मन्ना (टीएसजे ऑपरेशंस)
तीसरा स्थान: प्रिंस (वेस्ट बोकारो)
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन और उत्कृष्ट खेल भावना के लिए बधाई दी। आईडी बैडमिंटन टूर्नामेंट बेहद सफल रहा, जिसने खिलाड़ियों के जुनून और समर्पण को बखूबी दर्शाया।