– रतन टाटा एवं पहलगांव में प्राण गंवाए लोगों के नाम समर्पित होगा सम्मान समारोह
11 मई, दिन रविवार को माईकल जाॅन आडिटोरियम बिस्टुपुर में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का भव्य सम्मान समारोह ( सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक ) आयोजित होने जा रहा है. टीम पीएसएफ ने सम्मान समारोह को लौह पुरुष रतन टाटा एवं पहलगांव में प्राण गंवाए लोगों के नाम समर्पित किया है.
सम्मान समारोह के स्वागत में झारखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देगी. टीम पीएसएफ के साथ सालों भर रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले 80 से अधिक संस्थाओं को सम्मान, तीन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, कई कारपोरेट घराने को सम्मान, सालों भर सबसे बड़ा फूड अभियान चलाने में सहयोग प्रदान करने वाले 12 सामाजिक कार्य कर्ताओं को सम्मान, सामाजिक कार्य में कुछ अलग करने वाले 12 विभुतियों को सम्मान, टीम पीएसएफ के 8 शतकवीर रक्तदाताओं को सम्मान, टीम पीएसएफ के 75 बार से अधिक रक्तदान करने वाले 6 रक्तवीरों को सम्मान, झारखंड से कोलकाता जाकर एसडीपी रक्तदान करने वाले 9 एसडीपी रक्तवीरों को सम्मान, जमशेदपुर के दोनों प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के पदाधिकारियों को सम्मान, पहली बार कोल्हान के 80 पत्रकार एवं छायाकार को सम्मान, आनेवाले सभी अतिथियों का अतिथि देवो भव के तहत मानव सेवा सम्मान किया जाएगा.
ICSE Result: 10वीं में जमशेदपुर की सांभवी बगैर ट्यूशन के शत प्रतिशत अंक लाकर बनी नेशनल टॉपर
आयोजन की तैयारी और सफलता में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के 150 कर्मठ सदस्य तैनात रहेंगे. मेडिकल सम्बन्धी फस्ट एड की उत्तम व्यवस्था रखा गया है. आपके माध्यम से टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने आने वाले सभी आगुंतकों से आग्रह किया है, समय पर उपस्थित हो एवं सबसे महत्वपूर्ण अपने अपने वाहन पार्किंग स्थल या सामने बने पार्किंग स्टेंड पर ही खड़ा करें.