टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में शुक्रवार की शाम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 40 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी कुमार शिवाशीष थे। साथ ही, विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे।
ISC साइंस स्ट्रीम में सर्वाधिक 97% अंक प्राप्त करने वाला जॉयदीप बिस्वास और कॉमर्स स्ट्रीम में 93.25% अंक प्राप्त करने वाले अनिमेष कुमार सिंह को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। अभिलाषा को प्रतिष्ठित प्रिंसिपल अवार्ड प्रदान किया गया, वहीं दूसरे स्थान पर अर्पिता पात्रा तथा तीसरे स्थान पर रुद्रांश जायसवाल रहा।
कमिंस अवार्ड क्रिश कुमार सिंह और सुभाश्री समल को दिया गया। श्रेया कुमारी एवं आफरीन हुसैन को आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड से नवाजा गया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल उमा तिवारी, शिक्षकगण, अभिभावक और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह के दौरान छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की गई और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया गया।