Campus Boom.
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला में ”हिन्दी सप्ताह समारोह 2025“ का आयोजन 01 सितम्बर से 08 सितम्बर, 2025 तक हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हिंदी सप्ताह समारोह के शुभ अवसर पर सीएसआईआर – राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के ऐतिहासिक प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रयोगशाला के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधुरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब एकत्रित हुए हैं एक भव्य कवि सम्मेलन के लिए। यह अवसर केवल कवियों और श्रोताओं का संवाद नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है।
उन्होंने कहा कि कविता मनुष्य की आत्मा की अनिवार्य अभिव्यक्ति है। जब शब्द भाव से जुड़ते हैं, तो वे केवल भाषा नहीं रहते, वे लोक-जीवन के दर्पण बन जाते हैं। लोकमानस की पीड़ा, उसकी आशा, उसका उल्लास, उसकी संवेदना—सबसे सीधा और सशक्त माध्यम कविता ही रही है।
कविता की भूमिका लोक-जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। कविता मनुष्य को मनुष्य से जोड़ती है। यह हमें स्मरण कराती है कि दुःख केवल व्यक्तिगत नहीं होता, उसमें एक साझा मानवता का अनुभव निहित है।
प्रयोगशाला के प्रशासन नियंत्रक श्री जयशंकर शरण ने कहा कि ओजस्वी कविताएँ समाज को जागृत करती हैं, अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की ऊर्जा देती हैं। शृंगार और गीत जीवन की मधुरता को व्यक्त कर मनुष्य को सौंदर्य और प्रेम का रस प्रदान करते हैं।व्यंग्य हमें समाज की विसंगतियों से रूबरू कराता है और हँसी के माध्यम से गंभीर सच्चाइयों को समझने की दृष्टि देता है।
यह आध्यात्मिक व भावनात्मक संतुलन पैदा करती है। ग़ज़ल और गीत आत्मा की गहराइयों तक उतर कर मनुष्य को शांति, सुकून और गहन चिंतन की ओर ले जाते हैं।
दिनांक 08 सितंबर, 2025 को आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ. शैलेंद्र कुमार झा, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-एनएमएल ने की। अपने उद्बोधन में डॉ. झा ने कहा कि हिन्दी केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर और एकता की प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने दैनिक कार्यों में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करें।
प्रयोगशाला के वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी (चयन ग्रेड) डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने इस अवसर पर भारत सरकार की राजभाषा नीति पर प्रकाश डाला और भारत-सरकार के राजभाषा के संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक साहित्यिक आयोजन नहीं, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक चेतना का उत्सव है। यहाँ कविता अपने समस्त रूपों में प्रस्तुत होकर यह संदेश दे रही है कि कविता केवल शब्दों का खेल नहीं, बल्कि जीवन की धड़कन है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं — निबंध लेखन, श्रुतलेख आदि के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कर्मचारियों एवं शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिन्दी के संवर्द्धन एवं कार्यान्वयन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
01 सितम्बर से 08 सितम्बर 2025 तक आयोजित ‘‘हिन्दी सप्ताह समारोह’’ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को “नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र” देकर सम्मानित किया गया, जिनकी सूची इस प्रकार हैं:-
दिनांक 01.09.2025 को आयोजित हिन्दी भाषी हेतु ‘‘हिन्दी निबंध प्रतियोगिता’’ के परिणाम
क्र.सं. नाम प्रभाग/अनुभाग श्रेणी
1. श्री अरिन्दम सेन ए.ए.सी. प्रथम
2. सुश्री रुखसाना परवीन एम.ई.आर. द्वितीय
3. सुश्री श्रुति प्रिया स्था. प् तृतीय
4. श्री सुब्रत शेखर एम.ई.आर. सांत्वना
अन्य भाषा-भाषी हेतु
1. श्री सोमनाथ दास ए.एम.सी. प्रथम
2. सुश्री सुचित्रा भट्ट वित्त एवं लेखा विभाग द्वितीय
3. श्री नीतीश कुमार भकत एम.टी.ई. तृतीय
4. श्री सी.आर. चक्रवर्ती अभियांत्रिकी सांत्वना
दिनांक 02.09.2025 को आयोजित हिन्दी भाषी हेतु ‘‘हिन्दी श्रुतलेख प्रतियोगिता” के परिणाम
1. श्री राजू कुमार स्था. III प्रथम
2. सुश्री श्रुति प्रिया स्था. I द्वितीय
3. श्री अनीश हँसदा एम.ई.आर. तृतीय
4. सुश्री ट्विंकल कुमारी आर.पी.बी.डी. सांत्वना
अन्य भाषा-भाषी हेतु
1. श्री सोमनाथ दास ए.एम.सी. प्रथम
2. सुश्री श्रीदा पी. आर.पी.बी.डी. द्वितीय
3. श्री नीतीश कुमार भकत एम.टी.ई. तृतीय
4. सुश्री मिनती कुमारी साहू एम.टी.ई. सांत्वना
वर्ष 2024-25 के दौरान सर्वाधिक हिन्दी में कार्य करने वाले कार्मिकों को विषेश प्रशंसा-पत्र एवं नकद पुरस्कार
क्र.सं. नाम प्रभाग/अनुभाग
1- डॉ. अंजनी कुमार साहू आरपीबीडी
2- श्री सी.आर. चक्रवर्ती अभियांत्रिकी
3- श्री परमार्थ सुमन स्था. II
4- डॉ. रचित घोष अभियांत्रिकी
5- श्री जितेंद्र चौधरी प्रशासन नियंत्रक सचिवालय
6- श्री रोहित मुदी स्था. II
7- श्री अनिल कुमार स्था. IV
8- श्री जितेन महतो स्था. II
9- श्री प्रवीण नगरारे स्था. II
10- श्री नंदलाल पासवान कैंटीन
11- श्री धनंजय चौधुरी स्था. IV
12- श्री नीरज कुमार स्था. III
13- श्री अभिषेक कुमार सिंह एम.टी.ई.
14- श्री शेखर सांगा वित्त एवं लेखा
15- श्री सुधीर कुमार वित्त एवं लेखा
16- श्री पीयूष रंजन भंडार एवं क्रय
17 श्री सीताराम मुर्मू भंडार एवं क्रय
18- श्री ज्योति कुमार एमएनपी प्रभाग
19- श्री रवि रंजन कुमार स्था. III