- दादा-दादी, नाना-नानी ने रैंप वॉक कर सभी को किया रोमांचित
जमशेदपुर.
राजेंद्र विद्यालय साकची के प्रेक्षागृह में कक्षा एलकेजी से तीसरी तक के विद्यार्थियों के दादा दादी नाना-नानीके सम्मान में विद्यालय प्रबंधन समिति के नेतृत्व में ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत बिहार एसोसिएशन के महासचिव चंद्र प्रकाश नारायण सिंह, प्रिंसिपल इंचार्ज पियाली मुखर्जी, सीनियर को-ऑर्डिनेटर किरण सिन्हा, प्राइमरी इंचार्ज डी वाणी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम के दौरान बिहार एसोसिएशन के महासचिव चंद्र प्रकाश नारायण सिंह ने सभी दादा दादी और नाना नानी का स्वागत करते हुए बताया कि हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहना चाहिए.
बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
बच्चों ने सर्वप्रथम तिलक लगाकर दादा दादी एवं नाना नानी का स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गान से किया गया. बच्चों के द्वारा नृत्य और, हिंदी नाटक की प्रस्तुति ने सभी को आनंदित कर दिया. शिक्षिकाओं के द्वारा मनोरंजन के लिए प्रश्नोतरी का आयोजन किया.
दादा-दादी, नाना-नानी ने रैंप वॉक कर सभी को किया रोमांचित
इस कार्यक्रम में 300 से अधिक वयोवृद्ध अभिभावकों की उपस्थिति हुई. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बुजुर्ग दादा दादी और नाना नानी का रैंप वॉक था. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर प्रिंसिपल इंचार्ज पियाली मुखर्जी, सीनियर कोऑर्डिनेटर किरण सिन्हा, प्राइमरी इंचार्ज डी वाणी, राजेंद्र विद्यालय घुटिया शाखा की प्राचार्या खुशबू ठाकुर एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी.