Campus Boom.
स्पीक मैके की ओर से एक्सएलआरआइ- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम जलसा- द गरबा नाइट का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत आरती से हुई, जिसमें शांति, सौहार्द और समावेशिता की कामना की गयी. इसके बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मिलकर गरबा में हिस्सा भाग लिया, जहां सभी ने हर प्रकार के भेदभाव मिटा कर सामुदायिक भावना को प्रदर्शित किया.
इस गरबा नाइट की विशेषता यह रही कि जलसा में हर किसी की भागीदारी सुनिश्चित की गयी थी, चाहे कोई पहली बार गारबा में शामिल हो या अनुभवी हो. रोशनी, कोरियोग्राफी और कार्यक्रम की संरचना इस तरह की गयी कि सभी को आनंद और मानसिक सुरक्षा का अनुभव हो.