Campus Boom.
दो अक्टूबर को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर टाटा मोटर्स स्पोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में मनाई गई। जिसमे टाटा मोटर्स एसपी के स्कूल का छात्र छात्राओं सहित टाटा मोटर्स मैनेजमेंट के उच्च अधिकारी और टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
मौके पे स्कूली बच्चों से गांधी जी और शास्त्री जी के जीवनी पर क्विज कंटेस्ट भी रखा गया. साथ ही आए हुए सभी बच्चों बड़ो के बीच चॉकलेट वितरण भी किया गया। मौके पर टाटा मोटर्स मैनेजमेंट की तरफ़ से एचआर हेड- प्रणव कुमार, जीएम पीके सिन्हा, जीएम गोलम मंडोल, हेड हॉस्पिटल डॉ संजय कुमार, डॉ संजय लाल श्रीवास्तव, एडमिन सिक्योरिटी हेड वीएन सिंह, टाउन एडमिन हेड रजत सिंह, यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद तथा अन्य लोग मौजूद रहे।