Campus Boom.
झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल चंदन कुमार प्रक्षेत्रीय सचिव (कोल्हान) के नेतृत्व में एक सिस्टम मॉडल अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता, कुलसचिव परशुराम सियाल को उनके कार्यालय में मिलकर एक मांग पत्र सौंपा तथा वार्ता किया. दोनों पदाधिकारी ने वार्ता में सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने एवं निराकरण करने का आश्वासन दिया.
प्रमुख मांगों में प्रतिनियुक्ति एवं कार्यकारी भत्ता को पुन: चालू करना. सेवानिवृत कर्मचारियों का पेंशन को अविलंब चालू करना. विदित हो कि विगत एक दो वर्षों में सेवानिवृत्ति हुए कर्मचारियों का पेंशन अभी तक चालू नहीं हुआ है. इसके कारण इन सभी के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है.
प्रतिनिधि मंडल में मनोज किशोर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रक्षेत्रीय सचिव, मोहम्मद अरशद जमाल, अध्यक्ष विश्वनाथ कुमार, सचिव, कर्मचारी संघ कॉपरेटिव कॉलेज, रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, अमरदीप सत्य प्रकाश एवं प्रत्यूष पाणी शामिल थे.