Campus Boom.
राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी एवं प्रशासक नियंत्रक जय शंकर शरण द्वारा शपथ ग्रहण कराते हुए हुई।
इस अवसर पर डॉ चौधरी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को स्मरण करते हुए सभी सहकर्मियों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ कर्मचारी ही संस्थान की प्रगति का आधार हैं।
खेल महोत्सव के तहत मैराथन और टग ऑफ वॉर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें एनएमएल के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन की ज़िम्मेदारी एनएमएल स्टाफ क्लब द्वारा संभाली गई। विजेता टीम को प्रशासन नियंत्रक द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डॉ संदीप घोष चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, प्रशासक नियंत्रक श्री जय शंकर शरण, सचिव परमार्थ सुमन, विजय आनंद मुखी, संतोष राय, रोहित मोदी, प्रशासनिक अधिकारी विप्लव विशाल सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।