– जमशेदपुर घोड़ाबांधा निवास पर जोरदार स्वागत
Campus Boom.
राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर घोड़ाबांधा मंत्री के आवासीय पार्टी कार्यालय के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता प्रकाश सहाय और विक्टर सोरेन के नेतृत्व में अपनी पूरी टीम के साथ गर्मजोशी से जोरदार अभिनंदन किया गया. पूरे क्षेत्र में लडडू का वितरण किया गया और राज्य के युवा सम्राट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने धन्यवाद दिया.
प्रकाश सहाय ने कहा कि पूरे कोल्हान प्रमंडल में पार्टी के हित में कार्य करने वाले कर्मठ नेता को एक और जिम्मेदारी से नवाजा गया है. उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन अपने विभाग के साथ पार्टी को भी मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं मंत्री रामदास सोरेन ने सभी नेता कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए केंद्रीय कमेटी का आभार प्रकट किया.
अभिनंदन समारोह में शामिल कालीपदों गोराई , विक्टर सोरेन, प्रकाश सहाय, वीरेन महतो, जयराम महतो, अमित गोराई, सुनील गोराई, सोनाराम, तपन मांझी, मुखिया छोटा टुडू, महावीर गुप्ता,गौतम पॉल, लाल बाबू राय, सुभाष चौधरी,तुषार मंडल, चित्तो दास, शिबू दत्ता, और काफी संख्या में महिलाए भी शामिल थी.