Campus Boom.
पारडीह स्थित जेकेएस महाविद्यालय में फर्स्ट सेमेस्टर (2024-28) के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहित कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रत्येक विषय पर अलग-अलग चर्चा की गई. साथ ही साथ पाठ्यक्रम और एडमिट कार्ड के बारे में बताया गया.
ओएमआर शीट को किस तरह और कैसे भरना है इसके बारे में जानकारी दी गई. सामान्य प्रश्न पत्र को किस प्रकार कॉपी में उत्तर भरने के संबंध में भी बताया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विषयों के शिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह, प्रोफेसर बसंती कुमारी, प्रोफेसर लक्ष्मी मुर्मू, प्रोफेसर जी राम, प्रोफेसर मनीषा कुमारी, रूपेश कुमार, सपना गुप्ता, अनीता देवगन, आदि और सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे. अंत में सभी छात्र-छात्राओं को अपने परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए शुभकामनाएं दी गई.