Campus Boom.
अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आदर्श सेवा संस्थान एवं रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर्स’ मीटिंग का आयोजन होटल कैनलाइट, साकची में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य सुधीर कुमार, आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जयसवाल, रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन से सुजॉय भट्टाचार्या, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी (सोनारी थाना) परेश राजवार, अन्य पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न सिविल सोसायटी संगठनों के सदस्य, पीएलवी सदस्य, घाटशिला ग्रामीण क्षेत्र से युवा साथी तथा जमशेदपुर अर्बन के युवा साथी उपस्थित रहे।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार (DALSA) सचिव धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम है। बच्चों के दस्तावेज़ों से संबंधित समस्याओं पर हम पूरी तरह सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ठाकुर ने कहा कि “जैसे बच्चों ने अपने मुद्दों को चिह्नित किया और सभी के सामने रखा, वह अत्यंत सराहनीय है। हम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत बच्चों के लिए शीघ्र ही पुस्तकालय की शुरुआत करने जा रहे हैं। साथ ही नशामुक्त समाज बनाने के लिए 50 स्वयंसेवकों को एम्बेसडर के रूप में चयनित किया जाएगा, जिसमें आदर्श सेवा संस्थान का सहयोग भी लिया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रचार-प्रसार की अत्यधिक आवश्यकता है ताकि बाल विवाह एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण भी चल रहा है, जिसे आप सभी के सहयोग से और अधिक लोगों तक पहुँचाया जाएगा।”
सत्र में युवा संस्था से बरनाली चक्रवर्ती, पीपल फॉर चेंज से सौविक, जेजेबी सदस्य सुधीर कुमार, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी परेश राजवार, महिला कल्याण समिति से अंजलि बोस, सृजन भारती से विक्रम झा, तथा संस्कृति से संयुक्ता चौधरी ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं।
दूसरे सत्र में युवा साथियों द्वारा समूह कार्य के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों से जुड़े प्रमुख मुद्दों की पहचान की गई, जिनमें बाल विवाह, बाल मजदूरी, नशा, हिंसा, स्कूल छोड़ना (ड्रॉपआउट), भागीदारी के अवसरों की कमी, तथा मिड-डे मील योजना को +2 तक विस्तारित करने की आवश्यकता शामिल रहे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सभी अतिथियों का पौधा एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जयसवाल ने विषय प्रवेश एवं कार्यक्रम का उद्देश्य साझा किया एवं शहरी बस्तियों में बाल अधिकारों की स्थिति पर प्रकाश डाला इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति के बारे में आरडीए के सुजॉय भट्टाचार्या द्वारा जानकारी दी गई।इंडियन यूथ काउंसिल की सदस्य सरस्वती कुमारी एवं वंदना कुमारी ने बच्चों के शिक्षा, सुरक्षा और भागीदारी से संबंधित चुनौतियों पर संक्षेप में अपनी बात रखी।
सभी हितधारकों ने इन मुद्दों पर एकमत होते हुए बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा एवं भागीदारी को सुनिश्चित करने में साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन लक्खी दास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श सेवा संस्थान से उषा महतो, एम. अरविंदा, चंदन कुमारी जयसवाल, रीना दत्ता, अल्पोना, पूजा, सनातन, सेल्वी, सुशील, रिंकू तथा रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन से तपन कुमार बर्मन, कौशिक दास, बेला कर, साथी दास की महत्वपूर्ण भूमिका


