Campus Boom.
मैशअप इंडिया की तरफ से 28 सितंबर को निक्को, जुबली पार्क में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को खास बनाने के लिए प्रतिभागियों के लिए कई आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को फ्री डांडिया स्टिक, फ्री फूड, सेल्फी प्वाइंट और प्रोफेशनल फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रतिभागी इस रात को यादगार बना सकें।
आयोजकों की ओर से विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसके लिए अलग से चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है, साथ ही दो-दो चेक प्वाइंट सुरक्षा मद्देनज़र लगाए गए हैं, ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
इस डांडिया नाइट के लिए पासेस की भी व्यवस्था की गई है, जो कि निम्नलिखित स्थानों पर उपलब्ध हैं – बिष्टुपुर में Hashtag (नियर जीएसटी बिल्डिंग) और साकची में Celsius Rooftop Restaurant। इसके अलावा पासेस के लिए लोग संपर्क कर सकते हैं मोबाइल नंबरों पर – 9031768169, 7488389618 और 89358 93399
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पूजा सिंह, मनमीत कौर, अनामिका दास, रोन्नी फिलिप्स, चन्द्रकान्त नन्द, मनीष कुमार सिंह, अमृतेश कुमार और विक्रम महतो उपस्थित थे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और लोगों को इस खास मौके पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। डांडिया नाइट न केवल पारंपरिक नृत्य का अनुभव कराएगा बल्कि शहरवासियों के लिए सांस्कृतिक और मनोरंजक शाम भी साबित होगी।