Campus Boom.
युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं क्रिया, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से संचालित ‘वीमेन गेनिंग ग्राउंड’ कार्यक्रम के तहत आज विशेष क्रॉस लर्निंग विजिट सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने पूर्वी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), सखी वन स्टॉप सेंटर (OSCC) और चाइल्डलाइन कार्यालय का दौरा किया।
इंडस्ट्री और एकेडमिक गैप को कम करने को मिलेगा नया आयाम
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं, किशोरियों और पंचायत महिला प्रतिनिधियों को संस्थागत सेवाओं की जानकारी देना, सहायता तंत्र से जोड़ना और सीधे संवाद के माध्यम से विश्वास व सहयोग की भावना को मजबूत करना था । प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने बताया कि ऐसे भ्रमण से महिलाएं स्वयं को सशक्त महसूस करती हैं और जरूरत पड़ने पर संबंधित सेवाओं तक पहुंच बना सकती हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता नीतू सिंह ने बताया कि यह केंद्र महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता, आश्रय और काउंसलिंग जैसी सुविधाएं ‘एक सखी’ की तरह उपलब्ध कराता है। एएनएम रूपा कुमारी ने बताया कि OSCC के माध्यम से कैसे चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है और किस स्थिति में इन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।
चाइल्डलाइन की केस वर्कर पार्वती ने बाल सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाल विवाह, बाल श्रम, गुमशुदगी आदि की सूचना दी जा सकती है, और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है । DLSA सचिव धर्मेंद्र कुमार ने विधिक सहायता की प्रक्रिया, मुफ्त वकील, कोर्ट केस के खर्च में सहायता, और घरेलू हिंसा, दहेज, तलाक जैसे मामलों में मिलने वाली मदद की विस्तृत जानकारी दी।
संवाद सत्र के दौरान उपस्थित लड़कियों, महिलाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे। अधिकांश महिलाएं पहली बार गांव से बाहर किसी सरकारी संस्था में आई थीं और उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभवों को गांव की अन्य महिलाओं व समूहों के साथ साझा करेंगी। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रतिभागियों ने उपायुक्त कार्यालय का भी दौरा किया, जिससे उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था को समझने का अवसर मिला।
अंत में अंजना देवगम ने सभी संस्थानों के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया । इस दौरान OSCC से पर्सिस मरांडी , पीएलवी प्रियंका कुमारी, अभिजित कुमार, अंजली बोस सचिव महिला कल्याण ,विदेश सिंह वकील DLSA, पवन कुमार तिवारी एवं अन्य DLSA के वकीलगण शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संस्था के सदस्य किरण सरदार व रतन कुमार का विशेष सहयोग रहा।