Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में दीपावली के शुभ अवसर पर प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, गणेश तथा माता लक्ष्मी आदि देवताओं की झांकियाँ सजाईं। बच्चों ने भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस आने के प्रसंग को नृत्य-नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। बच्चों ने दीपावली मनाए जाने के पीछे के कारण और इस त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला।बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए भगवान राम द्वारा दिए गए तथा उनके जीवन से प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करने की सलाह दी। प्राचार्य ने सभी विद्यालय कर्मियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा समाज के सभी वर्गों और मीडिया बंधुओं को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। साथ ही सभी को सुरक्षित रूप से दीपावली मनाने की सलाह दी।