Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राथमिक विभाग के छात्र छात्राओं के द्वारा भगवान श्री गणेश की वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय द्वारा सभी त्योहारों के उपलक्ष में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन द्वारा समाज को एक सकारात्मक संदेश पहुंचने का उद्देश्य रहा है।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने छात्र छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम का अयोजन करने तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों, विद्यालय कर्मियों, अभिभावकों, समाज के सभी वर्ग को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।