- दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
Campus Boom.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम में विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि विद्यालय शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है. दसवीं एवं बारहवीं कक्षा (सत्र 2024-25) में विद्यालय का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है| यह सत्र विद्यालय के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता का सत्र रहा है. इस वर्ष सभी संकायों में हमारा उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा एवं बारहवीं कक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्होंने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बहुत सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी.
दसवीं कक्षा में अविनाश राज यादव ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया तथा विद्यालय की छात्रा अनुष्का कुमारी ने 96 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वैदेही कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. परीक्षा में कुल 171 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
बारहवीं के विज्ञान स्ट्रीम में रवि शंकर प्रसाद ने 91 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, सोनिया सतपति ने 91 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया और नेहा कुमारी ने 89 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कॉमर्स स्ट्रीम में पायल कोटल ने 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, आयशा ज़बीन ने 96 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अश्लेषा वदुरिया ने 93 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कला स्ट्रीम में तुलसी कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, बिजया मुखर्जी ने 86 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया और संतोष कुमार ने 86 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.