Campus Boom.
कैंपस समर इवेंट महज एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को एक मंच देने की कोशिश है. हजारों बच्चों में लिखने क्षमता होती है, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिलने से उनकी रुचि समाप्त होती जाती है. कैंपस बच्चों की इन्हीं रुचि को जगाए रखना चाहता है, ताकि वे अपनी पढ़ाई के साथ रचनात्मकता, कल्पनाशीलता को जारी रखें. कल्पनाशीलता से ही रचना का जन्म होता हैं, जब हम कुछ सोचते हैं या किसी खास वस्तु, व्यक्ति, स्थिति को लेकर कल्पना करते हैं या उसकी स्थिति पर सोचते हैं, तो यहीं से रचना या कुछ लिखने की इच्छा जागृत होती है. कैंपस ऐसे ही रचनाशील बच्चों को ध्यान में रखते हुए पिछले तीन वर्षों से इस प्रतियोगिता को जारी रखे हुए है. आज की कड़ी में एक साथ नौ बच्चों की कविता प्रकाशित की जा रही है. यह सभी विद्यार्थी विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर के हैं. पढ़ें इनकी लिखित कविता.
प्रिंस दास. कक्षा – 3A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
ऋषव कुमार तिवारी. कक्षा – 3B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
आकृति कुमारी. कक्षा – 4A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
आरुष कुमार गुप्ता. कक्षा – 3B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
हर्षिता जोशी. कक्षा – 4A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
श्रेया सिंह राजपूत. कक्षा – 3C, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
आईशा कुमारी. कक्षा -, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
आदर्श राज. कक्षा – 3B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
आंचल कुमारी. कक्षा – 3A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.