Campus Boom.
लोयोला स्कूल, टेल्को ने अपने सक्रिय बायोक्लब के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन स्कूल परिसर में किया, जो समाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सहयोग का एक अद्भुत उदाहरण बना। इस अवसर पर शिक्षकों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता के इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया।
अपने प्रेरणादायक स्वागत भाषण में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चरणजीत ओहसन ने कहा, “यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि मानवता का उत्सव है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारा समुदाय एकजुट होकर इस नेक कार्य में भागीदार बना।”
इस अवसर की गरिमा को बढ़ाया स्कूल के रेक्टर फादर के. एम. जोसेफ, फादर माइकल थानाराज, तथा प्रशासक एवं कोषाध्यक्ष फादर जेरी डिसूजा की प्रेरणादायक उपस्थिति ने। उनके प्रोत्साहन से रक्तदाताओं और आयोजकों में नया उत्साह देखने को मिला।
*इस रक्तदान शिविर में कुल 85 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिनमें से 65 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।* यह संग्रहण लगभग 200 लोगों का जीवन बचाने की क्षमता रखता है, जो लोयोला स्कूल की सामाजिक सेवा और उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
लोयोला स्कूल और बायोक्लब की ओर से उन सभी लोगों का सश्रेया धन्यवाद अर्पित किया जाता है जिन्होंने रक्तदान किया या इस नेक इरादे से आए। उनका निस्वार्थ योगदान और उदारता वे मूल्य हैं जिन्हें लोयोला स्कूल हर विद्यार्थी में विकसित करना चाहता है — सहानुभूति, करुणा और सेवा-भावना।
लोयोला स्कूल टेल्को अपने मिशन के प्रति पूर्णतः समर्पित है – ऐसा समाज तैयार करना जहाँ हर विद्यार्थी संवेदनशील नागरिक बनकर समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाए। इस आयोजन में शिक्षिका अनिंदिता, ख़ुशबू श्रीवास्तव, सुजाता, अलका कुमारी, कार्तिक महतो, अज़हर और रंजीता मिंज ने अहम भूमिका निभाई।