Campus Boom.
टेल्को क्रॉस रोड संख्या-09 स्थित यंग बॉयज़ क्लब द्वारा आयोजित 22 फीट माँ काली पूजा के स्वर्ण जयंती वर्ष में शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में देर शाम तक कुल 101 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। समिति के अध्यक्ष पप्पू मिश्रा ने बताया कि सामाजिक सरोकार के इस पहल के साथ पूजा समिति ने माँ काली के चरणों में मानवता का संदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन शुक्रवार को लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोग प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, शनिवार को छठ महापर्व के अवसर पर लौकी और चावल का प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति ने 28 अक्टूबर तक प्रतिदिन विविध भोग प्रसाद वितरण का आयोजन निर्धारित किया है।
इस आयोजन में प्रदीप राजवार, अरुण नाथ, नितिन, रजीत सिंह, विशाल सिंह, नरेंद्र चौधरी, यशराज, मंजीत, रूपेश, सोनाक्षी, मून, गोल्डन, लोकेश प्रसाद, नवीन सोलंकी, टीपू मिश्रा, धीरज मिश्रा, नंदू सरदार, डब्बू, रवि, सुमित जैसवाल समेत सभी सदस्यों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

