Campus Boom.
टाटा स्टील के वायर रॉड मिल में एलपी मिल्स जेडीसी. (LP MILLS JDC) के तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विनीत शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वायर रॉड मिल के प्रमुख पंकज कुमार, रमेश शंकर, रिज़वान हैदर, परवेज कैसर, शिवम सिंह, पुनीता झा, नीलम परवीन, निहित और सुमित उपस्थित रहे। साथ ही JDC चेयरमैन संजय सिंह, यूसीएम रणवीर सिंह, आर.के. सिंह और आरके मिश्रा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शिविर में कर्मचारियों और वेंडरों दोनों का अत्यंत उत्साहजनक योगदान देखने को मिला। कुल 111 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो न केवल संस्थान के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। प्रतिभागियों की सक्रियता और समर्पण ने यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास से किसी भी सामाजिक पहल को सफल बनाया जा सकता है।
वायर रॉड मिल का यह विभाग हमेशा से रक्तदान और अन्य सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्टता का मानक रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विभाग ने एक बार फिर समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है। ऐसे आयोजन संस्थान की सकारात्मक छवि और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव को और सशक्त बनाते हैं।