Campus Boom.
झारखंड-बिहार यूको बैंक एम्प्लॉइज यूनियन के दिवंगत वाइस प्रेसिडेंट उमेश कुमार सिंह के हरहरगुट्टू, बागबेड़ा स्थित आवास पर परिजनों से शुक्रवार को यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और गहरा शोक व्यक्त किया। यूनियन की ओर से ऑल इंडिया सेक्रेटरी बी. प्रसाद (पटना) विशेष रूप से जमशेदपुर पहुंचे थे।
बी. प्रसाद ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि यूनियन भविष्य में हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने उमेश कुमार सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें यूनियन के लिए समर्पित और संघर्षशील नेता बताया।
प्रतिनिधिमंडल में उमेश प्रसाद (पटना), संजय मुखी, आरपी लाल, आरके सोम, प्रदीप ठाकुर, हराधन टुडू समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे। सभी ने परिवार को सांत्वना दी और उनके योगदान को नमन किया।
उमेश कुमार सिंह का 3 जुलाई को एमटीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 4 जुलाई को बिस्टूपुर स्थित पार्वती घाट में संपन्न हुआ। उनके असमय निधन से यूनियन में शोक की लहर है।