Campus Boom.
विद्या भारती झारखंड के द्वारा आयोजित 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के भैया बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए। ज्ञात हो कि पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुंडी में आयोजित इस प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो में मनीषा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, हैमर थ्रो में युवराज ठाकुर तृतीय, लंबी कूद में अनन्या वर्मा तृतीय, हडल में रिया यादव तृतीय, रिले 4×100 मीटर में अनन्या वर्मा, रिया यादव, प्रतिमा मुर्मू तथा जानवी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि पर सभी भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय के द्वारा वंदना सभा में मेडल पहना कर तथा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। उन्होंने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, इससे आप स्वस्थ रहते हैं तथा मस्तिष्क सक्रिय रहता है, आप सभी ऐसे ही खेलते रहें तथा अपने माता पिता , विद्यालय, अपने क्षेत्र तथा देश का गौरव बढ़ाएं। इस अवसर पर भैया बहनों के साथ शारीरिक आचार्य राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, नीलम दीदी, रेखा दीदी उपस्थित थे।