Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्रों द्वारा 3 जून,2025 को वर्ल्ड साइकिल डे के अवसर पर रोज़ाना साइकिल चलाने हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों ने साइकिल पर सवार होकर शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया तथा सभी वर्ग के लोगों को रोजाना साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया एवं साइकिल चलाने से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभों से सभी को अवगत कराया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को साइकिल के महत्व तथा साइकिल चलाने से होने वाले लाभों के प्रति सभी को जागरूक करना था। रैली के दौरान सभी बच्चे काफ़ी उत्साहित तथा ऊर्जावान दिखे। विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने रैली में भाग लेने वाले सभी बच्चों को इस नई पहल के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी को साइकिल चलाते समय ध्यान रखने योग्य सुरक्षा संबंधी जानकारियों से अवगत कराया।