– विवेक विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (प्राइज़ नाइट) का भव्य आयोजन
– संघर्षो से ही सफलता की कहानी लिखी जाती है, जो डर गया समझो वो मर गया: ज्योत्सना अस्थाना
Campus Boom.
आम नागरिक हो या विद्यार्थी सभी को देश के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहना चाहिए. यह बातें एनआईटी जमशेदपुर के रजिस्ट्रार कर्नल डॉ निशीथ कुमार राय ने बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर विवेक विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने अधिकार के साथ देश, समाज के प्रति कर्तव्य के बारे में भी जानना चाहिए. बच्चों से उन्होंने आत्म अनुशासित होने की बात कही. कर्नल ने देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने विवेक विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और सफलता की फेहरिस्त देख खूब प्रशंसा की. इसके पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शहर की मशहूर कवयित्री सह लेखिका, शिक्षिका ज्योत्सना अस्थाना और विद्यालय प्रबंधन-समिति के अध्यक्ष विजय कुमार बट्टू, उपाध्यक्ष कुंतल राय, सचिव अंकुर सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष पलाश दास, प्रिंसिपल अवधेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूलों में 5S और विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट का आयोजन
रंगा रंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ समारोह
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में प्राइमरी, सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी विभाग के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रंगारंग-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, तथा भगवान श्री कृष्ण पर आधारित नृत्यनाटिका की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी दर्शकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही.
मुख्य अतिथि डॉ निशीथ कुमार राय ने अपने भाषण में विवेक विद्यालय के छात्रों द्वारा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तथा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विवेक विद्यालय को टाटा मोटर्स अलंकार अवार्ड पाने के लिए विशेष बधाई दी।
ज्योत्सना अस्थाना ने अभिभावकों एवं बच्चों को अपनी सभ्यता-संस्कृति के प्रति लगाव और जीवन में चरित्र एवं संस्कार के महत्व को समझने पर बल दिया। उन्होंने विवेक विद्यालय को क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया में निरंतर पार एक्सीलेंस अवार्ड हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर स्थिति में चुनौती से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उसका सामना करना चाहिए. उन्होंने प्रसिद्ध कवि दिनकर की कविता की पंक्तियों के माध्यम से बच्चों को संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सफलता की कहानी संघर्षो से ही लिखी जाती है. उन्होंने कहा जो डर गया समझो मर गया.
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को पिछले सत्र (2024-25)में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तथा क्लास टॉपर्स, सब्जेक्ट अचीवर्स, बेस्ट ऑरेटर,बेस्ट एडिटर,बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांसर, लीडरशिप के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन ने शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए अनवरत प्रयासरत रहने की सलाह दी तथा बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही राष्ट्रीय व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रबंधन-समिति के सदस्यों, अभिभावकों, विद्यालय परिवार तथा मीडिया बंधुओं को उनके हार्दिक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।