Campus Boom.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राममंदिर समिति टेल्को द्वारा राममंदिर प्रांगण में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जायेगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पूरे राममंदिर प्रांगण को रंगीन विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा ।श्रीराममंदिर समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर वर्ष बहुत भव्य रूप से मनाई जाती है,श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां तीन से चार हजार श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है और उनके बीच प्रसाद का वितरण होता है।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राममंदिर के ज्ञानमंडप सभागार में इस वर्ष “सोनू दुलरुआ म्यूजिकल ग्रुप” भोजपुरी भजनों पर श्रद्धालुओं को झुमाएंगे।भोजपुरी गायक कलाकार सोनू सिंह दुलरुआ और अन्य भोजपुरी भजन गायकों द्वारा संध्या 7:30 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की अनुपम प्रस्तुति होगी साथ ही साथ गीत-संगीत के साथ मनमोहक झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र होंगी। रात 12:00 बजे जन्मोत्सव मनाते हुए हजारों श्रद्धालुओं के साथ महा आरती और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।
कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिये समिति के प्रतिनिधि व सदस्यों को अलग-अलग काम बांटा गया है।
आयोजन को सफल बनाने मे मंदिर समिति के महामंत्री चंद्रभान सिंह,कृष्ण कुमार मिश्रा,बबन पाण्डेय,नरेंद्र कुमार सिंह(हैप्पी),नंदलाल सिंह,कामेश्वर सिंह,अरूण कुमार सिंह,सुरेश दूबे,विजय कुमार सिंह, सुनील सिंह,वेंकट राव,मनंजय पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय,सुधीर कुमार सिंह,अभय पाण्डेय,भरत पाठक,दिपक कुमार,राजेश पाण्डेय,एस के मिश्रा, राकेश कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह,जय शंकर दूबे,गौरी शंकर पाण्डेय इत्यादि लगे हुए हैं।