Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में प्राथमिक विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा वर्किंग मॉडल एग्जिबिशन का भव्य आयोजन हुआ. इसके अंतर्गत मैथ्स, साइंस एवं कंप्यूटर विषय से संबंधित लगभग 300 से अधिक मॉडलों का समावेश हुआ। आज के समय की मांग को समझते हुए सभी बच्चों को एआई बेस्ड मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया गया था। बच्चों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों की सहभागिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के सटीक मार्गदर्शन से सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार कर उनके कार्यों, लाभों तथा उनकी कार्यविधि को परिभाषित करते हुए इस एग्जिबिशन को सफल बनाया।
इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के समय की मांग को देखते हुए बच्चों की प्रतिभा, उनकी कलात्मक क्षमता तथा नवीनतम गुणात्मक विचारों को एक मंच प्रदान करना था जिससे बच्चों की उत्कृष्टता को निखारा जा सके। इस एग्जिबिशन को लगभग 500 से अधिक अभिभावकों ने देखा तथा बच्चों के गुणात्मक विकास के साक्षी बने। प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने प्राथमिक विभाग के बच्चों को इस प्रकार के प्रदर्शनी का ही आयोजन करने हेतुं धन्यवाद् दिया तथा भविष्य में ओर भी नवीन एवं यांत्रिक मॉडलों के प्रदर्शन करने पर जोर दिया।