Campus Boom.
सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमेनिटी के तत्वावधान में शनिवार को जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 61 लोगों ने रक्तदान किया. जिसमें दो महिला भी शामिल हुई. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,जिप सदस्य डॉ. पारितोष सिंह समेत कई लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
सुबह करीब 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान इंस्टीच्यूट ऑफ सेफ्टी प्राफेशनल और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सदस्यों ने शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार, मित्र संस्था के देवेंद्र सिंह, सोनी पाठक समेत कई लोग का पूर्ण योगदान रहा.