Campus Boom.
झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा टेल्को स्थित Recreation Club में दो दिवसीय परीक्षण कैंप का सफल आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में 11 प्रशिक्षु विद्यार्थियों को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डैन (1st DAN) और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
यह परीक्षा ओड़िशा संबलपुर से आए मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ श्री ब्रह्मानंद नाग की देखरेख में 9 नवम्बर को सम्पन्न हुई। ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डैन प्राप्त करने वाले छात्र हैं — अभि कुमार, मयंक प्रजापति, श्रेयांस सिंह, रिपन रे, अभिनव कुमार, हर्षित सिंह, आयुषी, श्रेया ओझा, आदित्य शर्मा, अनंता बर्नवाल एवं बी.वी. ओफिरिया शानू।
मुख्य अतिथि दिनेश कुमार (पूर्व अध्यक्ष, भाजपा जमशेदपुर महानगर) ने कहा कि मार्शल आर्ट आत्म-अनुशासन, साहस और आत्मरक्षा का प्रतीक है। इन बच्चों की मेहनत झारखंड का नाम रोशन कर रही है। विशिष्ट अतिथि अंकिता कुमारी (जेपीएससी रैंक 30) ने कहा इन विद्यार्थियों की उपलब्धि उनके परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग की मिसाल है। उन्होंने जीवन में खेल और अनुशासन के महत्व पर विधार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स यूनियन महामंत्री आरके सिंह, आरआर दुबे, श्याम किशोर, कन्हैया कुमार, आशीष कुमार, मनोज सिंह, अंकित आनंद और ब्रह्मानंद नाग सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह की सफलता का श्रेय समर्पित प्रशिक्षक मास्टर सुनील कुमार प्रसाद को जाता है, जिन्होंने निरंतर परिश्रम और मार्गदर्शन से विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की कला में दक्ष बनाया है।

