Campus Boom.
भारत सरकार के आह्वान पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को “स्वच्छोत्सव” की थीम पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में झांझिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में बुधबार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान बच्चों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। विद्यार्थियों ने परिसर में साफ-सफाई करते हुए दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा, सांड्रा पंचायत के जलसहिया जामीनी मुंडा, शिवानी मुंडा, सुनीता महतो विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यालय परिवार ने यह ठाना कि आने वाले दिनों में बच्चों के साथ मिलकर आसपास के गांवों में भी लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया जाएगा।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर वर्ष 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है। इस बार इसे “स्वच्छोत्सव” का नाम दिया गया है, जिसके जरिए गांधी जयंती तक हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार और सक्रिय भागीदार बनाने का संकल्प लिया जा रहा है।